अमृत सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से गणतन्त्र दिवस की 71वीं जयंती पर ध्वजारोहण करके शहीदों को नमन् व श्रद्धा सुमन अर्पित किए

 कृष्णानगर मोदीनगर में अमृत सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से गणतन्त्र दिवस की 71वीं जयंती पर ध्वजारोहण करके शहीदों को नमन् व श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।वंदेमातरम्, भारतमाता की जय के  उद्घोष से कोलोनी गूँज उठी।



बच्चों  की उपस्थिति  ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में  राष्ट्र भाव उत्पन्न करना था ।ये हमारे देश का भविष्य हैं। 
ध्वजारोहण में गरिमामयी उपस्थिति देवी शरण कश्यप,  डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य राजकुमार तँवर दीपक कर्दम,रघुनाथ गिरी, डाक्टर ब्रम्हपाल सिंह आर्य, ब्रजेश कर्दम, पंकज पंडित,पारितोष बरमूला,   सीमा, गुड्डी, ममता, आकसी,विभोर,आदि के साथ  अनेक  बच्चों की  रही अंत में  आगंतुकों को  प्रसाद वितरण करके  अनिला सिंह आर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए  धन्यवाद  प्रेषित  किया।